क्या तेजस्वी के हवा में बर्थडे मनाने के लिए खरीदा जा रहा जेट प्लेन ?
मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा के आदेश से दो हेलीकाप्टर खरीदे गए थे
राष्ट्रपति शासन के समय राज्यपाल बूटा सिंह के आदेश से 6-सीटर विमान खरीदा गया
ये दोनो अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके
पटना । पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने 250 करोड़ का जेट विमान और 100 करोड़ रुपये का हेलीकॉप्टर खरीदने के नीतीश सरकार के फैसले का विरोध जारी रखते हुए कहा कि बिहार में जिसने भी जनता के पैसे से विमान-हेलीकॉप्टर खरीदा, वह अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सका।
श्री मोदी ने कहा कि बिहार में कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा के आदेश से दो हेलीकाप्टर खरीदे गए थे। फिर राष्ट्रपति शासन के समय राज्यपाल बूटा सिंह के आदेश से 6-सीटर विमान खरीदा गया। ये दोनों अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके।
उन्होंने कहा कि अब नीतीश कुमार को तय करना है कि वे विमान खरीद के फैसले पर पुनर्विचार करते हैं या नहीं।
श्री मोदी ने कहा कि जब 5 साल किराए पर हेलीकॉप्टर लिया गया, तो अब अंतिम समय में ख़रीद क्यों?
उन्होंने कहा कि क्या राज्य सरकार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को अपना जन्म दिन हवा में मनाने के लिए 350 करोड़ का बर्थडे गिफ्ट खरीद रही है?
श्री सुशील मोदी ने कहा कि जदयू विमान की जरूरत के मामले में एक मुख्यमंत्री की तुलना देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से कैसे कर सकता है?
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को तो अपने पद का संवैधानिक दायित्व पूरा करने के लिए दुनिया के विभिन्न देशों में जाना पड़ता है, जबकि मुख्यमंत्री को अपने राज्य के बाहर साल में 2-4 बार ही जाना पड़ता है और नीतीश कुमार वो भी नहीं जाते। फिर 250 करोड़ का जेट प्लेन क्यों खरीदा जाना चाहिए? जेट प्लेन बिहार में केवल 4 जगह उतर सकता है।
श्री मोदी ने कहा कि जब वे डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री थे, तब 6-6 बार हेलीकॉप्टर ख़रीदने का कोई टेण्डर नहीं हुआ। अब तो राज्य सरकारों ने एयरक्राफ्ट ख़रीदना बंद कर दिया है। लीज पर लेते हैं।