गोला रोड में खुला कशिक डांस अकेडमी का नया ब्रांच

पटना : डांस के क्षेत्र में दानापुरवासिओं की पहली पसंद बनी कशिक डांस अकेडमी ने गोला रोड में अपने नए ब्रांच की शुरुआत की।

इस ब्रांच का शुभारंभ पाटलिपुत्र सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव के द्वारा फीता काटकर किया गया। नए ब्रांच के शुभारंभ के अवसर पर बच्चों, अभिभावकगण व स्थानीय लोगों में काफी उत्साह दिखा। उद्घाटन समारोह में अकेडमी के बच्चों ने केक काटकर व बेहतरीन डांस परफॉरमेंस के साथ जश्न मनाया। कशिक डांस अकेडमी के निदेशक व प्रसिद्ध कोरियोग्राफर पंकज कशिक ने बताया कि इस नए ब्रांच को खोलने का उद्देश्य गोला रोड में नृत्य – संगीत की शिक्षा को सुगमता से उपलब्ध कराना है।

 

इस अकेडमी के माध्यम से मैं अपने राज्य के छिपे प्रतिभा को एक सशक्त मंच देकर दुनिया के सामने लाना चाहता हूँ। उन्होंने बताया कि इस अकेडमी में अनुभवी शिक्षकों द्वारा सिंगिंग, डांसिंग, एक्टिंग, मॉडलिंग इत्यादि की ट्रेनिंग दी जाती है। पंकज कशिक ने कहा कि बिहार के बच्चों में बहुत सारी प्रतिभा छुपी है जिसे मैं लोगों के सामने लाना चाहता हूँ और उन्हें उनके मुकाम तक पहुँचाना चाहता हूँ।

उन्होंने बताया कि हाल ही में कशिक डांस अकेडमी की छात्रा श्रेया कुमारी टीवी रियलिटी डांस का तड़का सीजन – 2 शो का हिस्सा भी रह चुकी है।

Related posts

Leave a Comment