न्यू बूगी वूगी अकेडमी ने धूमधाम से मनाया अपना 28वां वार्षिकोत्सव

पटना  : मैं निकला गड्डी लेके, चिकनी चमेली चुपके अकेली, नइयो – नइयो जैसे गानों पर जैसे ही नन्हें – मुन्हें बच्चों ने प्रस्तुति देनी शुरू की वैसे हीं सारा हॉल तालियों की गरगराहट से गूंज उठा। छोटे बच्चों ने जो मनमोहक प्रस्तुति दी, वो दृश्य हर कोई अपने कैमरे में कैद कर लेना चाहता था। मौका था न्यू बूगी वूगी अकेडमी के 28 वें वार्षिकोत्सव का जिसका आयोजन रविवार को सिन्हा लाइब्रेरी रोड स्थितअदिति कम्युनिटी हॉल में बड़े ही धूमधाम से किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत अकेडमी के बच्चों द्वारा गणेश वंदना पर नृत्य की प्रस्तुति से की गई। इसके बाद मम्मीओं ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। वहीं अन्य बच्चों ने भी बॉलीवुड नृत्य – संगीत की प्रस्तुति देकर सभी लोगों का दिल जीत लिया। इस मौके पर उपस्थित कार्यक्रम संयोजक व अकेडमी के निदेशक अनिल राज ने कहा की मुझे यह बताते हुए बहुत ही खुशी हो रही है की हमारे संस्थान ने सफलतापूर्वक 27 वर्ष पुरे कर लिए हैं। हर वर्ष हम कुछ नए वादें कर उसे पूरा करने के लक्ष्य के साथ निरंतर आगे बढ़ते रहते हैं।

अनिल राज ने कहा की इस संस्थान के माध्यम से अबतक हजारों बच्चों ने प्रशिक्षण लेकर अपना परचम लहराया है। इस संस्थान में बच्चों के साथ महिलाओं एवं हर वर्ग के लोगों के लिए डांस, फिटनेस की सभी सुविधा उपलब्ध है। कार्यक्रम को सफल बनाने में न्यू बूगी वूगी अकेडमी के बच्चों ने अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *