जयनगर नेपाली रेलवे के परिचालन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अनुमण्डल मुख्यालय के बाजार समिति परिसर स्थित एस एस बी 48वीं वाहिनी मुख्यालय में बुधवार को एक बैठक का आयोजन किया गया।इंडो नेपाल रेल परियोजना को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।जयनगर से कूर्था तक रेल परिचालन प्रारंभ होने पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रेल एस. पी. मुजफ्फरपुर अशोक सिंह के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आर पी एफ कमांडेंट, कस्टम अधीक्षक और एस एस बी कमांडेंट शंकर सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।एस एस बी कमांडेंट ने बताया कि उक्त रेलखंड पर सवारी गाड़ियों का परिचालन प्रारंभ होने से पूर्व जयनगर नेपाली रेलवे स्टेशन समेत भारतीय सीमा में पड़ने वाले रेलखंड पर सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने को लेकर बैठक में चर्चा करते हुए कई मुद्दों पर सहमति बनी।ज्ञात हो कि जयनगर से कुरथा तक 35 किलोमीटर में प्रथम चरण में रेल परिचालन प्रारंभ करने को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है।हालांकि अब तक परिचालन प्रारंभ करने की तिथि की घोषणा नहीं की जा सकी है।रेल परिचालन प्रारंभ करने से पूर्व सभी स्तर पर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।इसी कड़ी में बुधवार को रेलखंड पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्येश्य से एस एस बी अधिकारी, कस्टम अधिकारी संग रेल एस पी और आर पी एफ कमांडेंट द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। नेपाली रेल परियोजना को ले विस्तृत जानकारी ली और विचार विमर्स कर कई सुझाव दिये गये। मौके पर श्री अशोक कुमार सिंह, भारतीय पुलिस सेवा, रेल पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर के अध्यक्षता में 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर में दिनांक 17 मार्च को जयनगर से कुर्था (नेपाल) के बीच निकट भविष्य में परिचालित होने वाले रेल लाइन की सुरक्षा के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें श्री शंकर सिंह, कमांडेंट, 48वीं वाहिनी, श्री अंशुमान आर त्रिपाठी, कमांडेंट, आरपीएफ, श्री पवन कुमार, कस्टम अधीक्षक, जयनगर श्री नवीन कुमार मिश्रा, उपअधीक्षक, जीआरपी, , प्रभारी आरपी एफ आदि अधिकारी उपस्थित हुए।
Related posts
-
गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने वर्ल्ड ईवी डे पर इको-फ्रेंडली परिवहन को नई परिभाषा देते हुए ई-ब्लू सिटी लॉन्च किया
• ईब्लू-सिटी ऑटो आकार का ई-रिक्शा है, जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1,99,999 रुपये रखी गई है •... -
सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, में हिंदी दिवस सह प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित
सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गोसाईंपुर, डुमरा में हिंदी दिवस सह प्रमाण पत्र वितरण समारोह बड़े धूमधाम... -
इंटक प्रदेश अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह श्रम सम्मेलन में भाग लेने हेतु मलेशिया के लिए रवाना
पटना, 13 सितम्बर – राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह प्रदेश अध्यक्ष चंद्र प्रकाश...