पारस में ईलाज के दौरान हुयी लापरवाही 

पटना। बीते साल राजधानी के प्रतिष्ठिïत पारस अस्पताल में ईलाज के दौरान आयुष रंजन की हुयी मौत मामले में विधान परिषद में उठाए गए सवाल के बाद गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट विधान परिषद के कार्यकारी सभापति को अपना रिपोर्ट दे दिया है। बुधवार को कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह की अध्यक्षता में आयुष रंजन की हुयी मौत से संबंधित विषय पर गठित विशेष जांच समिति की बैठक हुयी।
बैठक में सिविल सर्जन पटना, पीएमसीएच के अधीक्षक, आईजीआईसी के निदेशक तथा विशेष चिकित्सकों की टीम के प्रतिवेदन के अनुसार प्रथम दृष्टïया ईलाज में अस्पताल प्रशासन द्वारा लापरवाही की गयी है। समिति में शामिल सदस्यों ने निर्णय लिया कि 7 जून को शाम 4 बजे समिति की पुन: बैठक होगी। इस बैठक में पारस अस्पताल प्रबंधन को भी अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है। बैठक में बिहार विधान परिषद के सदस्य रामवचन राय, प्रो राजेन्द्र  प्रसाद गुप्ता, केदार नाथ पाण्डेय एवं डॉ रामचन्द्र पूर्वे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *