पुनपुन पितृपक्ष मेला के आयोजन में अन्तर्विभागीय समन्वय की आवश्यकता-डीएम

पटना। डीएम डॉ चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में पुनपुन अंतर्राष्ट्रीय पितृपक्ष मेला 2022 के सफ ल आयोजन के लिए बैठक हुई। यह मेला 9 सितम्बर से 25 सितम्बर तक चलेगा।

बैठक में पितृपक्ष मेला के दौरान पधारने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, साफ. सफ ाई, प्रकाश, यातायात एवं परिवहन, आवासन, सुरक्षा व्यवस्था, हेल्प डेस्क काउंटर एवं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया। एसडीओ मसौढ़ी अनिल कुमार सिन्हा ने मेला के सफ ल आयोजन हेतु पीपीटी के माध्यम से पूर्व तैयारी से संबंधित विवरणी प्रस्तुत किया।

डीएम डॉ सिंह ने कहा कि पुनपुन अन्तर्राष्ट्रीय पितृपक्ष मेला में देश विदेश से हजारों की संख्या में तीर्थ यात्री एवं पर्यटक पहुँचते हैं। पुनपुन नदी पिंडदान स्थल पर पहुँचकर अपने पितरों की अत्मा की चिरशांति के पिंडदान एवं तर्पण करते हैं। इस वर्ष मेला में काफ ी बड़ी संख्या में तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों के आने की संभावना है।

सम्बद्ध सभी विभागों के पदाधिकारियों को आपस में समन्वय करते हुए मेला का सफल आयोजन सुनिश्चित करना होगा। पर्यटन, राजस्व, रेलवे, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमण्डल, नगर पंचायत, आपदा प्रबंधन, अग्निशमन, यातायात, परिवहन सहित सभी विभागों को ससमय दायित्वों का निर्वहन करना होगा।

डीएम डॉ सिंह व एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मसौढ़ी मेला के सफल आयोजन हेतु नोडल पदाधिकारी रहेंगे। दोनों अधिकारी नियमित तौर पर तैयारियों की समीक्षा करेंगे। पुनपुन ग्राम पंचायत को नगर पंचायत क्षेत्र के रूप में गठन किया गया है। पुनपुन पिंडदान स्थल के पास लक्ष्मण झूला का निर्माण कार्य प्रगति पर है। बैठक में अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment