नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में सीट बंटवारे को लेकर एनडीए में जारी कलह के बीच आज दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से उनके आवास पर लोजपा प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और उनके पुत्र व जमुई से सांसद चिराग पासवान ने मुलाकात की. एनडीए में सीट बंटवारे के मुद्दे पर अमित शाह के आवास पर लोजपा के दोनों प्रमुख नेताओं के साथ बातचीत के दौरान बाद में वित्त मंत्री अरुण जेटली भी शामिल हुए. लोजपा की नाराजगी की अटकलों के बीच यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. अमित शाह से मुलाकात से पहले लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान और उनके बेटे व सांसद चिराग पासवान ने बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव से मुलाकात की. मुलाकात के बाद जब पत्रकारों ने तीनों नेताओं से उनके बीच हुई बातचीत के संबंध में सवाल पूछा तो तीनों में से किसी ने भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. उम्मीद जतायी जा रही है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात के दौरान लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान और पार्टी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार एनडीए में सीट बंटवारे पर अपना पक्ष रखेंगे. साथ ही लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए की रणनीति पर चर्चा किये जाने की संभावना है. गौर हो कि इससे पहले लोजपा के बिहार अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने भाजपा को 31 दिसंबर तक सीटों का बंटवारा कर लेने का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि पहले से कम सीटें उन्हें मंजूर नहीं है. वहीं, सूत्रों के अनुसार, भाजपा इस मामले पर रामविलास पासवान से बात करेगी, लेकिन सीट बंटवारे को लेकर लोजपा के अल्टीमेटम पर काम नहीं करेगी. मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि लोजपा का दवाब राज्यसभा सीट के लिए ज्यादा है. पार्टी अपने नेता रामविलास पासवान को राज्यसभा में लाना चाहती है. भले ही लोकसभा में उसे एक-दो सीट कम मिले. हालांकि, चर्चा यह भी है कि भाजपा फिलहाल इसके लिए तैयार नहीं है. चिराग पासवान का हालिया ट्वीट भी इसी दबाब का हिस्सा माना जा रहा है.
NDA में सीट शेयरिंग पर घमासान, अमित शाह से दिल्ली में मिले दोनों पासवान
