नवादा के कलाकार राहुल वर्मा को सफलता की कमाई मिली

नवादा के कलाकार राहुल वर्मा को आखिरकार उनकी सफलता की कमाई मिली.अमेरिका में होने वाले द सीन फिल्म फेस्टिवल में मिली सफलता के लिए उनकी ट्रॉफी उन्हें मिल गई। आपको बता दें कि राहुल वर्मा को ये सम्मान 2020 में ही मिलना था पर कोरोना से बिगड़ती हालात और लॉकडाउन के कारण पूरी तैयारी के बावजूद अमेरिका जाने में असफल रहे। ये सम्मान अमेरिका के वाशिंगटन डीसी मैं वहां के मुखिया के हाथों मिलना था पर कोरोना के कहर के कारण अवॉर्ड फंक्शन को ऑनलाइन किया गया। राहुल वर्मा ने अमेरिका जाने और भारत का मान बढ़ाने के पूरी तैयारी भी कर ली थी..पर कोरोना ने वो अवसर छीन लिया.. एक लंबे इंतजार के बाद ये ट्रॉफी अमेरिका से इंडिया पहुंची है। सम्मान को हाथ में पाकर राहुल काफी गदगद हैं ।इस सम्मान को पाकर राहुल के घर में मानो खुशी की लहर हो आसपास के लोग भी मिठाइयां बांट रहे हैं…ललक में काम करने वाले सभी कलाकार अभिनीत तिवारी, डॉ राहत अली, दयानंद वर्मा और परदे के पीछे

पेंटर की भूमिका में अरुण वर्मा, आर्यन, रोशन, अभिषेक प्रजापति, रंजन सिन्हा, राजकमल और राहुल राज साथ ही फिल्म के प्रोड्यूसर मोहम्मद कामरान को राहुल वर्मा ने बधाई दी है…बतौर निर्देशक उन्होंने कहा कि सम्मान की घोषणा काफी पहले हो गई थी लोगों को काफी प्यार और सहयोग भी मिला.. और अब जब ये ट्रॉफी मेरे हाथ पहुंची है यकीन मानिए काम करने के लिए उत्साह को और भी बल मिला है… मेरे लिए सिर्फ सम्मान नहीं है बल्किंग नवादा बिहार और भारत के लिए तोहफा है। हमने ना सिर्फ अपनी प्रतिभा दिखाई बल्कि भारत का डंका बजाया है। राहुल ने आगे कहा कि ये सम्मान मेरे लिए कोई ऑस्कर से कम नहीं है ..एक छोटे से शहर में रहकर हमने अपनी मेहनत और लोगों का प्यार पाकर ही यह सफर तय किया यह सम्मान पाने में पूरे नवादा जिले का सहयोग रहा है।

आपको बता दें कि इससे पहले भी राहुल वर्मा को फिल्म के क्षेत्र में कई नेशनल और इंटरनेशनल अवॉर्ड मिल चुके है पर ये अवॉर्ड उनके लिए बेहद खास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *