डी.ए.बी.पब्लिक.स्कूल ,वी.आई.पी कॉलोनी नवादा हेल्थ चेकअप एवं जागरूकता शिविर
BIHAR PATRIKA (बिहार पत्रिका) :: बदलाव का पथिक
Bihar News In Hindi BIHAR PATRIKA
पिछले दिनांक 27.09.2019 को डी.ए.वी.स्कूल नवादा में दो दिवसीय निशुल्क हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन प्रधानाचार्य महोदय जी.आर.सिन्हा द्वारा किया गया जिसमे डॉ.अमर कुमार (बी.डी.एस.एवं एम.डी.एस) एवं शारीरिक जाँचकर्ता डॉ.आनंद कुमार (बी.एच.एम.एस) के द्वारा सभी छात्रों का चेकअप किया गया
स्कूल नवादा में दो दिवसीय स्वास्थ्य मुफ्त जांच शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें सभी छात्रों का स्वास्थ्य जांच हुआ। जांचकर्ता दंत चिकित्सक डॉ अमर कुमार (बीडीएस एंड एमडीएस) एवं शारीरिक जांचकर्ता-डॉक्टर आनंद कुमार (बीएचएमएस) की उपस्थिति में सभी छात्रों का चेकअप हुआ। अंग्रेजी शिक्षक- रवि रंजन कुमार के निर्देशन में सभी छात्रों का क्रमिक शारीरिक जांच हुआ।