नवनिर्मित पुल ध्वस्त होने की खबर गलत, छोटी पुल का पहुँच पथ के सड़क का हिस्सा टुटा

गोपालगंज के सत्तर घाट पुल के क्षतिग्रस्त होने की खबर गलत बताई जा रही है। विपक्ष द्वारा इस मुद्दे पर पलटवार ही शुरू हो गया है। कई मीडिया में इस पुल के ध्वस्त होने की खबर चल रही है।

ख़बरों के मुताबिक जो तथ्य सामने आये हैं उसके अनुसार नवनिर्मित पूल सही सलामत है।
विभागीय सूत्रों के मुताबिक सत्तर घाट मुख्य पुल से लगभग दो किमी दूर गोपालगंज की ओर एक 18 मी लम्बाई के छोटे पुल का पहुँच पथ कट गया है। यह छोटा पुल गंडक नदी के बांध के अन्दर अवस्थित है। गंडक नदी में पानी का दबाव गोपालगंज की और ज़्यादा है । इस कारण पुल के पहुँच का सड़क का हिस्सा कट गया है।

यह अप्रत्याशित पानी के दबाब के कारण हुआ है। इस कटाव से छोटे पुल की संरचना को कोई नुक़सान नहीं हुआ है। मुख्य सत्तर घाट पुल जो १.४ किमी लंबा है बह पूर्णतः सुरक्षित है।

पानी का दबाव कम होते ही यातायात चालू कर दिया जाएगा। इस योजना में कोई अनियमितता का मामला फिलहाल नहीं दिख रहा है। यह प्राकृतिक आपदा है। विभाग पूरी तरह मुस्तैद है।

Related posts

Leave a Comment