पटना  के दिनकर गोलंबर के पास पेट्रोल पम्प में ब्लास्ट के बाद लगी आग

Breaking: पटना  के दिनकर गोलंबर के पास पेट्रोल पम्प में ब्लास्ट के बाद लगी आग

बिहार पत्रिका आफत भरी बारिश के थमने के बाद पटना में एक और बड़ा हादसा हो गया है. दिनकरगोलम्बेर पेट्रोल पम्प में अचानक आग लग गई है। आग काफी भयानक था और वो काफी  फैल चुका था आज  की शाम ये हादसा पटना के नाला रोड में दिनकर गोलंबर के पास की है। वहां पर इंडियन आॅयल का एक पेट्रोल पम्प है. अचानक इस पेट्रोल पम्प पर ब्लास्ट हुआ और फिर आग लग गया।इस घटना के इसके बाद आग तेजी से फैलने लगा. एतिहात बरतते हुए पेट्रोल पम्प के पास घेरा बंदी कर दी गई है. रोड को ब्लॉक कर दिया गया है. आसपास की दुकानों और घरों को भी खाली करा लिया गया है. मौके पर कदमकुआं थाना की पुलिस टीम भी पहुंच चुकी है. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को भी बुला लिया गया है. आग बुझाने का काम भी फायर ब्रिगेड की टीम ने शुरू कर दिया है.

लगातार बारिश होने की वजह से नाला रोड और दिनकर गोलंबर के पास पूरे इलाके में पानी भर हुआ था. पिछले दो दिनों से इंडियन आॅयल का ये पेट्रोल पम्प बंद था. इसी दौरान पेट्रोल के लिक होने की बात सामने आ रही थी. सोर्स बता रहे हैं कि सोमवार को भी पेट्रोल लिक हो रही थी. लेकिन इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया

लगातार दो दिनों तक पेट्रोल पम्प के बंद रहने से किसी प्रकार मेंटेनेंस वर्क नहीं हो पाया. इसके बाद मंगलवार की शाम को भी पेट्रोल लिक होने की बात सामने आई थी. मगर किसी ने भी इसे गंभीरता से नहीं लिया. जिसके बाद अचानक एक ब्लास्ट हुआ. आसपास मौजूद लोगों ने ब्लास्ट की तेज आवाज सुनी. इसके बाद ही आग लगी और फिर वो तेजी से फैलने लगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *