BEAUTY HACKS- घर पर ऐसे अप्‍लाइ करें नेलआर्ट

अपने हाथों को सुंदर और प्यारा दिखाना हर लड़की का हक होता है। नाखून शरीर का वो पार्ट होते हैं जो आपकी खूबसूरती को निखारते हैं। जिस तरह महिलाओं के लिए उनके बाल, उनके लिप्स या शरीर के बाकी हिस्से जरूरी होते हैं नाखून भी उतने ही जरूरी होते हैं। महिलाओं को अपने नाखूनों पर अलग-अलग तरह की नेलपेंट लगाना काफी पसंद होता है। अपने इस शौक को पूरा करने के लिए लड़कियां मैनिक्योर, हैंड क्लींजिंग, नेल आर्ट और स्क्रबिंग पता नहीं क्या क्या कराती भी हैं।

महिलाओं की इसी पसंद को ध्यान रखते हुए मार्केट में आजकल नेल आर्ट का काफी चलन है। किसी पार्टी, शादी या स्पेशल मौकों पर महिलाएं नेल आर्ट कराना नहीं भूलतीं। पहले महिलाएं केवल एक ही कलर का नेल पेंट लगाती थी लेकिन आज के समय में एकसाथ कई कलर की नेलपेंट लगाने का चलन हैं। यह काफी कूल और अच्छा लगता है। लेकिन हर महीने पार्लर जाकर ये सब कराना आपके बजट से बाहर हो सकता है। हालांकि इसका कतई यह मतलब नहीं है कि आप अपने हाथों की देखभाल करना ही छोड़ दें। बल्कि आप कुछ सिंपल और आसान टिप्स सीखकर खुद ही अपना नेल आर्ट कर सकती हैं।

आज हम आपको नेल आर्ट के कुछ ऐसे डिजाइन कुछ सिंपल टिप्स बता रहे हैं जो काफी ट्रेंडी हैं और दिखने में भी काफी सुंदर हैं। आप भी इस तरह के नेल आर्ट को ट्राई कर सकती हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें जिस भी चीज की जरूरत पड़ेगी वह या तो आपके पास पहले से होगी या आप उसे मार्किट से आसानी से खरीद पाएंगी। यानि कि ये सभी डिजाइंस देखने में खूबसूरत, बनाने में आसान और पॉकेट पर बिल्कुल लाइट साबित होंगे।

सबसे पहले अपने नाखून पर लगी पुरानी नेल पॉलिश को रुई और नेल पॉलिश रिमूवर से साफ कर लें। फाइलर की मदद से नाखून के क्‍यूटिकल्‍स को साफ करें। इसके बाद अपने हाथों को साबुन से धोएं और पांच मिनट रुकें, जबतक नाखून पूरी तरह से सूख न जाए।

पोल्का डॉट्स एक ऐसी नेल आर्ट है जिसे बनाना तो आसान है ही साथ ही यह हर तरह की ड्रेस के साथ जचती भी है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने नाखूनों पर किसी भी शेड का एक क्लियर बेस कोट लगाना होता है। फिर 3 अलग-अलग नेल पेंट लें और किसी प्वॉइंट वाली चीज से नाखूनों पर डॉट्स बनाएं। टॉप कोट से फिनिश करें।

सबसे पहले नाखूनों पर व्हाइट नेल पेंट का बेस लगाना होता है। इसके बाद अपने पसंद के रंगों की आड़ी-तिरछी लकीरें बनाएं, मतलब कि जो भी आपका मन करें। इसके लिए आप किसी पतली पिन का प्रयोग करें। फिनिशिंग के लिए फाइनल कोट बाद में लगाएं।

अगर आपको बहुत सिंपल नेल आर्ट पसंद है तो इसके लिए पहले नाखूनों पर व्हाइट बेस कोट लगाएं। अब किसी पतले ब्रश से नाखूनों के बीच में या साइड में पतली लाइन बनाएं। टॉप कोट से सबसे लास्ट में फिनिश करें।

अपने नाखूनों में दो अलग अलग तरह की नेल पेंट लगाएं। जिसमें आप न्यूड नेल पेंट लगा रही हैं उसमें लास्ट में ग्लिटर वाली नेल पेंट का हल्का कोट लगाएं। आपकी आर्ट तैयार हैं।

अब न्‍यूड पिंक नेल पॉलिश लें और देखें की नेल पॉलिश थोड़ी सी ग्‍लिट्री हो। इस नेल पॉलिश की एक कोट अपने नाखूनों पर लगाएं। अब नेल पॉलिश को अच्‍छी तरह से सूखने दें। अब एक डार्क ब्‍लू रंग की नेल पॉलिश लें। इस नेल आर्ट में नीले रंग को नाखून की टिप पर लगाएं। ब्‍लू नेल पॉलिश को उसी शेप में लगाइये, जिस शेप में आपके नाखून कटे हुए हों। ध्‍यान रहे की पिंक वाली नेल पॉलिश पर ब्‍लू नेल पॉलिश न चढ़े।

Related posts

Leave a Comment