नाचे सारा इंडिया ऑनलाइन फिनाले में जबरदस्त फाइटर ने मारी बाजी

एनएसआई एकादमी की ओर से ऑनलाइन डांस कंपटीशन का आयोजन किया गया जहां जबरदस्त फाइटर ने बाजी अपने नाम कर ली।

कोरोना वायरस महामारी के बीच एनएसआई की ओर से छात्रों के बीच  ऑनलाइन डांस कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें इंस्टीच्यूट के 35 बच्चों ने हिस्सा लिया। ऑडिशन राउंड में 18 बच्चों का चयन किया गया। इसके बाद 9-9 बच्चों की दो टीम बनायी गयी। जबरदस्त फाइटर के स्किपर के पिंटू इशान जबकि बिंदास राकर्स की स्किपर नंदिनी इशान थी। दोनो टीम के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला।

जबरदस्त फाइटर की टीम ने बाजी मारकर विजेता का ताज अपने नाम कर लिया। बेस्ट परफार्मेस ऑफ शो का खिताब माही को मिला। फिनाले में बेस्ट परफार्मेस का खिताब भी माही को दिया गया। बेस्ट परफॉरमेंस सोलो में प्रथम नंदिनी , दूसरे  माही और तीसरे नंबर पर आर्यन राज रहे। इस कंपटीशन में स्पेशल गेस्ट के तौर पर बॉलीवुड अभिनेता किशु , राहुल , विजेन्द्र सिंह आकांक्षा रहे वहीं प्रेम संथालिया ने कंपटीशन को होस्ट किया। शो के विजेताओं को सर्टिफिकेट और मोंमेंटो देकर सम्मानित किया जायेगा।

इस कंपटीशन में जज की भूमिका में इंस्टीच्यूट के डायरेक्टर शांदिल इशान ,अनिल पॉल अन्नू , दीप श्रेष्ठ और क़ृष्ण किशोर रहे जिन्होंने प्रतिभागियों की प्रतिभा को परखा। एनएसआई डांस एकेडमी के निदेशक शांदिल इशान ने बताया कि इस कंपटीशन में हुयी आमदानी से दीन दिहाड़ी मजदूरों को आर्थिक मदद दी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *