मुसहर भुइयां महारैली की तैयारी हेतु समीक्षा बैठक संपन्न

 पटना जिला के अतिथिगृह में मुसहर भुइयां महरौली कि तैयारी हेतु बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता समता देवी पूर्व विधायक बाराचट्टी गया ने किया और संचालन उदय मांझी राजद पूर्व विधायक फुलवारी पटना और पूर्व अध्यक्ष राज्य महादलित आयोग बिहार ने किया। मुसहर भुइयां महारैली कमिटी के अध्यक्ष दीपक मांझी कमिटी के कोषाध्यक्ष सदन मोहन मांझी और तनुश्री बैठक में उपस्थित थे और आगामी 8 अप्रैल 2025 को मुसहर भुइयां महारैली का आयोजन श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में करने हेतु प्रचार प्रसार और पूरे बिहार में रथ घूमाने के साथ साथ प्रत्येक जिलों में सभा आयोजन कर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव पाटलिपुत्र सांसद डॉ मीसा भारती राज्यसभा सांसद संजय यादव और राजद पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव के हाथों को मजबूत करने हेतु पटना चलो पटना चलो का आवाहन करना है।

2025 में तेजस्वी सरकार बनने पर उदघोषित योजनाओं को गांव कस्बों में चौक चौराहा तथा घर घर में बताना है कि प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट बिजली बिल्कुल फ्री, प्रत्येक वृद्ध विधवाओं और विकलांगों को दी जाने वाली राशि 400 रुपए से बढ़ा कर 1500 रुपए किया जाएगा, 500 रुपए सिलेंडर और मां बहन मान योजना के तहत 2500 रुपए देने के साथ साथ बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार और नौकरी दिया जाएगा। उदय मांझी ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मुसहर भुइयां समुदाय एवं दलितों को पटना जैसे शहर से झुग्गी झोपड़ी तथा लालू प्रसाद यादव द्वारा दिया गया इंदिरा आवास को उजाड़ने का जो अभियान चला रहे हैं और शराब बंदी कानून के तहत मुसहर भुइयां समुदाय और दलितों को जेल भेजना और केश में फसाना ,आगामी चुनाव में हम सभी मुसहर भुइयां समुदाय दलित गरीब अकलियत किसान पिछड़ा अतिपिछड़ों मिल कर NDA सरकार को उजाड़ कर फेंकने का काम करेंगे और नई सरकार तेजस्वी यादव के नेतृत्व मे बनाएंगे।श्री मांझी ने कहा इस बार तेजस्वी सरकार सरकार बनाना है ये बात मुसहर भुइयां समुदाय ने मन में ठाना हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *