पटना: राजधानी में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. वहीं नौबतपुर शिवाला रोड में बुधवार की सुबह 9:00 बजे बाइक से कोर्ट जा रहे साठ वर्षीय मुंशी बालेश्वर पाठक को अपराधियों ने घेर कर गोली मार हत्या कर दी। अपराधियो की दो गोली उनके पीठ में लगी है ।वारदात के बाद बाइक सवार अपराधी हथियार लहराते आराम से फरार हो गए । घटना के वक्त बालेश्वर पाठक दानापुर कोर्ट जा रहे थे । घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के नौबतपुर लख के पास नारायण पुर स्थित घर मे परिजनों में कोहराम मच गया । घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जानीपुर और नौबतपुर थाना पुलिस वारदात की तहकीकात में जुट गई । हत्या के पीछे जमीन विवाद को लेकर पुरानी रंजिश सहीत कई पहलुओं पर तहकीकात की जा रही है। मौका ए वारदात से पुलिस को दो खोखा भी बरामद हुआ है । दो की संख्या में रहे बाइक सवार अपराधियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.
फिलहाल घटना का स्पष्ट कारण कोई नही बता पा रहा है. मृतक की पहचान नौबतपुर थाना के नारायणपुर गांव निवासी स्व0 भगवान पाठक के पुत्र बालेश्वर पाठक (59 वर्ष)के रूप में की गई।पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिये फुलवारीशरीफ एम्स भेजी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बालेश्वर पाठक दानापुर व्यवहार न्यायालय में मुंशी का काम करते थे।बुधवार की सुबह वह अपने बाइक से दानापुर के जा रहे थे।जैसे ही जानीपुर के ब्रह्मस्थान से करीब सौ गज आगे बढ़े की पीछे से आ रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने नजदीक से उन्हें गोली मार दी। प्रारंभिक तौर पर जमीनी विवाद की बात सामने आ रही है लेकिन किन लोगों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया यह अभी स्पष्ट नही हो सका है।मृतक के पत्नी कामेश्वरी देवी के बयान पर पुलिस ने भूषण सिंह चितरंजन सिंह सहित चार अज्ञात के खिलाफ जानीपुर थाने में हत्या का मामला दर्ज की है।