पटना:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज स्वयं पहल कर अपना कोविड-19 टेस्ट कराया। मुख्यमंत्री बिहार विधान परिषद के सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह के साथ हाल ही में कार्यक्रम में शामिल हुये थे।
श्री अवधेश नारायण सिंह के कोरोना पाॅजिटिव की सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने स्वयं पहल कर आज अपना कोविड-19 का टेस्ट कराया।
मुख्यमंत्री ने अपने नजदीक काम करने वाले अधिकारियों को भी कोविड-19 टेस्ट कराने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद उनके नजदीक काम करने वाले अधिकारियों ने भी अपना कोविड-19 टेस्ट कराया।
चिकित्सकीय प्रोटोकाॅल के अनुसार सभी आवश्यक सावधानियाॅ बरती जा रही हैं।