मधुबनी: धारदार हथियारों के दम पर लुटे 35000 रुपये

जिला प्रतिनिधि, मधुबनी

मधुबनी जिले के कलुआही थाना क्षेत्र के राढ़ गांव में नहर के समीप हथियार से लैस अपराधियों ने रात्रि करीब साढ़े आठ बजे एक व्यक्ति पर हमला कर दिया, जिससे उक्त व्यक्ति का सर फट गया और वह बुरी तरह जख्मी हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान राढ़ गांव के ही फर्नीचर विक्रेता महेश भगत के रूप में की गई है। जख्मी का इलाज पीएचसी कलुआही में चल रहा है।

कलुआही पुलिस को दिए आवेदन में जख्मी महेश भगत ने कहा कि सोमवार की रात्रि करीब साढ़े आठ बजे जब हम लकड़ी चिरान मशीन से वापस घर लौट रहे थे तो राढ़ नहर के पास सुदामा महंथ के घर के नजदीक पहले से घात लगाकर बैठे गांव के ही दो युवक ब्रह्मदेव मंडल का पुत्र ललित मंडल व सरित मंडल ने जान से मारने की नीयत से उस पर अचानक हमला कर दिया। दोनों बदमाशों ने जेब मे रखे 35 हजार नगद रुपया पहले लूट लिया और फिर तेज हथियार से मेरे ऊपर वार किया। जिससे मेरा सर फट गया। इसके बाद जब हम जान बचाकर भागने लगे तो खदेड़कर दोनों ने पकड़ लिए और मारपीट की। आवाज सुनकर जब पड़ोस के सूर्यनारायण यादव व उसकी पत्नी चिल्लाने लगी तो दोनों बदमाश भाग गया। फर्नीचर विक्रेता ने अपने आवेदन में यह भी कहा है कि दोनों आपराधिक चरित्र का है और तस्करी का कार्य भी करता है। घटना की जानकारी मिलते ही मेरा लड़का सन्नी कुमार ने खून से लथपथ मुझे पीएचसी कलुआही लाया। जहां इलाज चल रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राज कुमार मंडल ने कहा कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *