पटना। युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने कहा कि भागलपुर के जेडीयू सांसद अजय मंडल शराब बेचते हैं और अफीम की खेती करते हैं। यह आरोप विपक्षी पार्टियों का नहीं बल्कि गोपालपुर के जेडीयू के वरिष्ठ विधायक गोपाल मंडल का है। यादव ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराब बंदी है फिर भी लोकसभा सदस्य अगर शराब और अफीम बेच रहा तो यह एक गम्भीर मसला है इसलिए सरकार को जदयू विधायक गोपाल मंडल के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए अविलंब इसकी जांच केंद्रीय ऐजेंसी द्वारा करायी जानी चाहिए। यादव ने कहा कि पुलिस बिना किसी सूचना की आम लोगों और दुल्हन की कमरों में जबरन घुस कर शराब ढूंढते हैं।
शराबबंदी कानून के नाम पर गरीब लोगों को परेशान करते थकते नहीं हैं। वही विधायक द्वारा सार्वजनिक रूप से सूचना देने पर भी सांसद पर कार्रवाई करने के बदले सरकार और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। यादव ने कहा कि शराबबंदी कानून पूरी तरह फेल साबित हुई है। सरकार के संरक्षण में शराब माफि या खुलेआम जहरीली शराब लोगों को बेच रही है जिसके कारण जहरीले शराब पीने से लोगों की मौतें हो रही है। इसके लिए नीतीश सरकार पूरी तरह दोषी है।