“सांसद आपके द्वार” के कार्यक्रम के अन्तर्गत भागलपुर सासंद पहुचे वरिष्ठ पत्रकार आनन्द कौशल के आवास

रविवार को भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल वरिष्ठ पत्रकार आनंद कौशल के सुर्खिकल आवास पर पहुँचे। गौरतलब है कि भागलपुर सांसद, “सांसद आपके द्वार” कार्यक्रम की कड़ी में आज वरिष्ठ पत्रकार के घर पहुँचे थे। सांसद ने चर्चा के दौरान बताया कि भागलपुर NH 80 की दुर्दशा को दूर करने की दिशा में प्रयत्नशील है और जल्द ही NH80 की बदली तस्वीर नजर आयेगी। अलग अलग पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि भागलपुर के स्मार्ट सिटी प्रकरण में जल्द ही दोषियों पर कार्यवाई की जायेगी। मुख्यमंत्री के शराबबंदी अभियान की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि समाज मे शराबबंदी से शांति की स्थिति है और अपराध में कमी आई है। सांसद महोदय ने देशवासियों, प्रदेशवासियों सहित अपने लोकसभा क्षेत्र के जनताओं को होली एवं शब-ए-बरात की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

 

इस अवसर पर सांसद ने ये भी कहा कि “सांसद आपके द्वार” कार्यक्रम के जरिये वो सीधे जनता से जुडेंगे और उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे।

 

इस मौके वरिष्ठ पत्रकार आनंद कौशल के परिजन के अलावा सासंद प्रतिनिधि प्रो० देवज्योति मुखर्जी, भाजपा भागलपुर के जिला मंत्री प्रणब दास, स्थानीय निवासी शिव कुमार झा, कमलेश कौशल सहित अन्य लोग मौजूद थे।

 

गौरतलब है कि आनंद कौशल वरिष्ठ पत्रकार के साथ-साथ वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया के केन्द्रीय अध्यक्ष भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *