मौर्यालोक परिसर को धरना एवं प्रदर्शन मुक्त करने की मांग की शॉपकीपर कल्याण समिति ने

30 सितंबर को मौर्यालोक शॉपकीपर कल्याण समिति द्वारा आक्रोश मार्च निकाला गया। मौर्यालोक शॉपकीपर कल्याण समिति द्वारा मौर्यालोक परिसर में कर्मचारी संगठनों द्वारा आए दिन हो रहे धरना प्रदर्शनों से व्यवसाय प्रभावित होता है और दुकानदार एवं कर्मी भयभीत रहते हैं,साथ ही आक्रोशित कर्मियों द्वारा दुकानदारों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है।

मौर्य लोक शॉपकीपर कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार “डब्लू” ने उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास मंत्री एवं महापौर से अविलंब मौर्यालोक को धरना आंदोलन मुक्त करने की मांग की है। आज के इस कार्यक्रम में सचिव अजय कुमार, रमेश शर्मा,महाराणा प्रताप चौहान, अशोक ठाकुर समेत सैकड़ो दुकानदार उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment