पटना : नेचर’स एसेंस प्रोफेशनल ने पटना के एग्जीबिशन रोड स्थित होटल लीलावती में ग्लोटर्निटी सेमिनार का सफल आयोजन किया। इस ज्ञानवर्धक सत्र में 200 से अधिक ब्यूटीशियन और सैलून प्रोफेशनल्स ने भाग लिया। सेमिनार को कंपनी के नेशनल ट्रेनर नीरज कुमार और मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव दीक्षा गांधी ने होस्ट किया। कार्यक्रम में ईस्ट रीजनल सेल्स मैनेजर सुव्रो गुथाथाकुर्ता और एरिया सेल्स मैनेजर चंदन कुमार का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा। पटना में आयोजित इस सेशन के दौरान ब्रांड के कुछ बेस्ट-सेलिंग प्रोफेशनल प्रोडक्ट्स को भी प्रस्तुत किया गया। इसमें खास रहा ग्वांग ग्लो — एक कोरियन-इंस्पायर्ड प्रोफेशनल फेशियल रेंज, जो इंस्टेंट ग्लो, डीप हाइड्रेशन और स्किन रेडिएंस के लिए जानी जाती है। इसके साथ ही कस्टर्ड मैनी-पेडी को भी सराहा गया, जो अपनी रिच क्रीमी टेक्सचर, डीप पोषण और लग्जरी सैलून एक्सपीरियंस के कारण सैलून प्रोफेशनल्स के बीच बेहद लोकप्रिय है। सेमिनार के दौरान सर्विस इनोवेशन, सही प्रोडक्ट यूसेज, रिटेलिंग के अवसर, क्लाइंट की जरूरतों को समझना और बदलते ब्यूटी ट्रेंड्स जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। इंटरएक्टिव सेशन के माध्यम से प्रतिभागियों को प्रैक्टिकल नॉलेज और इंडस्ट्री से जुड़ी अहम जानकारियां मिलीं। नेशनल ट्रेनर नीरज कुमार ने कहा कि ग्लोटर्निटी सेमिनार, जो कि पैन इंडिया आयोजित किए जाते हैं, नेचर’स एसेंस प्रोफेशनल की एक प्रमुख पहल हैं। इन सेमिनार्स का उद्देश्य केवल नए प्रोडक्ट लॉन्च तक सीमित नहीं है, बल्कि सैलून ओनर्स और ब्यूटीशियन्स को नए टिप्स, ट्रिक्स, सही ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल, क्लाइंट कंसल्टेशन और मार्केट अंडरस्टैंडिंग से भी अवगत कराना है। इससे प्रोफेशनल्स को अपने सैलून बिज़नेस को बेहतर ढंग से बढ़ाने में मदद मिलती है। मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव दीक्षा गांधी ने कहा कि ब्रांड की एक बड़ी विशेषता इसकी इन–हाउस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है, जहां सभी प्रोडक्ट्स का निर्माण स्वयं किया जाता है। एरिया सेल्स मैनेजर चंदन कुमार ने बताया कि ग्लोटर्निटी जैसे सेमिनार के माध्यम से नेचर’स एसेंस प्रोफेशनल सैलून इंडस्ट्री को सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है।
ग्लोटर्निटी सेमिनार में 200 से अधिक ब्यूटीशियन हुई शामिल
