हरियाणा विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि विपक्ष बेरोजगारी, किसान आंदोलन और बढती महंगाई जैसे मुद्दों को सदन में उठाने की तैयारी कर रहा है।
विपक्ष के नेता भुपेन्दर सिंह हुड्डा ने बताया कि विपक्ष ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पेपर लीक मामले में स्थगन प्रस्ताव दिया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बेरोजगारी और बढती मंहगाई पर कम से कम छह ध्यानाकर्षण प्रस्ताव विधानसभा अध्यक्ष को दिये गये हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता ने बताया कि अंतिम कार्यक्रम का फैसला कार्यवाही परामर्श समिति की बैठक के बाद लिया जाएगा
साभार : NewsOnAir