पटना। पटना नगर निगम द्वारा युद्ध स्तर पर डेंगू के लिए फ ॉगिंग एवं एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है। सुबह 5 बजे से ही पहली टीम सभी वार्डों में रवाना होती है। तीन पालियों में सभी वार्डों में फ ॉगिंग किया जा रहा है।
इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर एंटी लार्वा का छिड़काव भी किया जा रहा है जिससे कि डेंगू के मच्छर को पनपने से रोका जा सके। डेंगू के मच्छर दिन में काटते है इसलिए पटना नगर निगम द्वारा सूर्य उदय के समय एवं सूर्य आस्त के दौरान विशेष फ ॉगिंग की जा रही है। इसके साथ ही इस दौरान मुख्यालय के पदाधिकारियों द्वारा स्थल निरीक्षण कर वार्ड की वस्तुस्थिति की भी जांच की जा रही है।
पटना नगर निगम द्वारा सभी अंचलों में फ ॉगिंग व्यवस्था को सुचारू रूप से लगातार चलाया जा रहा है पटना नगर निगम द्वारा सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को अपने अपने अंचल में गाडिय़ों को रवाना करने का निर्देश नगर आयुक्त द्वारा पूर्व में ही दिया जा चुका है। अब मुख्यालय स्तर पर भी इसके लिए एक टीम का गठन किया गया है जहां प्रत्येक अंचल पर एक नोडल पदाधिकारी की तैनाती की गई है। यह पदाधिकारी औचक निरीक्षण कर फ ागिंग की स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
इस टीम द्वारा नगर आयुक्त को सभी वार्डों की वस्तुस्थिति से भी अवगत करवाया जा रहा है। सुबह प्रथम पाली के फ ागिंग में भी इन पदाधिकारियों द्वारा वार्डों का निरीक्षण किया जा रहा है। नूतन राजधानी अंचल में अपर नगर आयुक्त शीला ईरानी सहित अन्य अधिकारियों को तैनात किया गया है। पटना नगर निगम द्वारा विशेष रूप से इलाकों को चिन्हित कर प्रतिदिन फ ॉगिंग कर जियो टैगिंग भी की जा रही है। शहर के सभी सरकारी स्कूल, हॉस्पीटल एवं दफ्तरों में विशेष रूप से फ ॉगिंग करवाया जा रहा है। जिससे स्कूली बच्चों, मरीजों एवं कर्मचारियों को सुरक्षित रखा जा सके।
इसके साथ ही प्रतिदिन पटना नगर निगम की विशेष टीम द्वारा ऐसे एरिया को कवर किया जा रहा है जहां से फ ॉगिंग के लिए शिकायत आ रही है। पटना नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन ऐसे परिवार को चिन्हित किया जाता है जो डेंगू से पीडि़त रहे है। उनके इलाके में 500 मीटर के दायरे में विशेष एंटी लार्वा का छिड़काव एवं फ ॉगिंग किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रतिदिन मुख्यालय स्तर पर फ ोन कर फ ीडबैक भी लिया जा रहा है।