भारी बारिश एवं बर्फबारी की वजह से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के गुरमुल गांव में भारी बारिश एवं बर्फबारी के बाद हुए भूस्खलन की वजह से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है, और आठ परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है.

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि 270 किलोमीटर लंबे राजमार्ग पर स्थित जवाहर टनल की जमीन पर बर्फ की नौ इंच की परत जमा हो गई है और मरोग, मगेरकोट और पंथियाल में बारिश के बाद कई स्थानों पर भूस्खलन की वजह से सड़क बाधित हुई है. अधिकारियों ने बताया कि रणनीतिक रूप से अहम सड़क पर यातायात तेजी से बहाल करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

Related posts

Leave a Comment