नई दिल्ली। लखनऊ (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली मोनिका गुप्ता ने अपनी खूबसूर आजती, आत्मविश्वास और सशक्त व्यक्तित्व के दम पर बॉलीवुड मिस्टर, मिस एंड मिसेज इंडिया पेजेंट 2025 में मिसेज इंडिया का प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया।
इस भव्य राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन स्टूडियो 19 फिल्म्स द्वारा होटल क्राउन प्लाज़ा, रोहिणी, दिल्ली में किया गया। देशभर से आई प्रतिभागियों के बीच हुए इस पेजेंट में विभिन्न राउंड्स के माध्यम से प्रतिभागियों का मूल्यांकन उनकी प्रस्तुति, आत्मविश्वास, व्यक्तित्व और सामाजिक सोच के आधार पर किया गया। मोनिका गुप्ता ने सभी चरणों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए निर्णायक मंडल का दिल जीता और विजेता बनीं।
इस सफलता के पीछे Geetanjali Singh ma’am का विशेष योगदान रहा, जो इस पेजेंट की UP Audition Director हैं और स्वयं Mrs. India रह चुकी हैं।
मोनिका गुप्ता मई 2024 में Lucknow junction द्वारा आयोजित dancing mom of Lucknow में jury award से सम्मानित हुई थी फ़रवरी 2025 मैं Lucknow में आयोजित mrs khadi मे फ़र्स्ट रनरअप रही है मार्च 2025 मे सुमित arora production द्वारा आयोजित mrs awadh winner रही है , June 2025 मैं Chirag Events एवं 9am द्वारा Bareilly में आयोजित mrs uttar pradesh की winner रही है
“यह ताज मेरे लिए सिर्फ एक उपलब्धि नहीं, बल्कि हर उस महिला के लिए प्रेरणा है जो शादी के बाद भी अपने सपनों को जीवित रखती है। मैं चाहती हूँ कि महिलाएं आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें और अपनी पहचान खुद बनाएं।”
मोनिका गुप्ता की इस उपलब्धि से उनके परिवार, लखनऊ और पूरे उत्तर प्रदेश में खुशी और गर्व का माहौल है। उनका यह सफर देशभर की महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गया है।
