मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक इंडिया ने पटना में खोला अपना ब्रांच ऑफिस

पटना : एयर कंडीशनर के निर्माण में विश्व की अग्रणी कंपनी मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक इंडिया ने पटना में अपने ब्रांच ऑफिस का शुभारंभ किया। कंकड़बाग कॉलोनी मोड़, सूरज ट्रेड सेंटर स्थित इस ब्रांच का उद्घाटन लिविंग एनवायरॉनमेंट के इंडिया बिजनेस हेड नाहिको होसोकावा, लिविंग एनवायरॉनमेंट के ऑल इंडिया सेल्स हेड नीरज गुप्ता, लिविंग एनवायरॉनमेंट के रीजनल मैनेजर मनीष चौधरी, लिविंग एनवायरॉनमेंट सीएफओ गुरुबिंदर गांधी, रंजीत कुमार सिंह, विवेक कुमार एवं ताबिश कमाल के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस अवसर पर लिविंग एनवायरॉनमेंट के इंडिया बिजनेस हेड नाहिको होसोकावा ने कहा कि मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक कॉर्पोरेशन अपनी गुणवत्ता के लिए विश्व स्तर पर एक प्रसिद्ध कंपनी है जिसकी उपस्थिति 150 से अधिक देशों में है। हम एशिया-प्रशांत के लिए अभिनव और उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करते हैं, जैसे एयर कंडीशनिंग सिस्टम, फैक्ट्री ऑटोमेशन और औद्योगिक उत्पाद, विज़ुअल और इमेजिंग उत्पाद, फोटो वोल्टेइक, सेमीकंडक्टर और पावर डिवाइस, ट्रांसपोर्ट सिस्टम और पावर प्रोजेक्ट आदि। वहीं लिविंग एनवायरॉनमेंट के ऑल इंडिया सेल्स हेड नीरज गुप्ता ने बताया कि मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक इंडिया मेल्को ग्रुप की सहायक कंपनी है जिसे 2012 में शामिल किया गया था। गुड़गांव में मुख्यालय के साथ, मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक इंडिया के 20 शाखा कार्यालय (अहमदाबाद, बैंगलोर, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पुणे, नागपुर, विजयवाड़ा, राजकोट, वडोदरा, रायपुर, सूरत, भुबनेश्वर) हैं। मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक इंडिया के भारत में 2000 सेल्स पॉइंट, 150 एक्सक्लूसिव स्टोर, 200 प्रोजेक्ट डीलर्स व 350 एएसपी हैं। उन्होंने कहा कि मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक इंडिया तकनीकी प्रशिक्षण केंद्रों पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा है। लिविंग एनवायरॉनमेंट के रीजनल मैनेजर मनीष चौधरी ने कहा कि मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक इंडिया भारत के  पूर्वी क्षेत्रों में अपने नेटवर्क का तेजी से विस्तार करते हुए ग्राहकों को अच्छी प्रोडक्ट्स उपलब्ध करा रही है। मौके पर मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक इंडिया से जुड़े कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *