मुंगेर। भारत में निःसंतानता उपचार के क्षेत्र में सबसे बड़ी चैन इन्दिरा आईवीएफ ने बिहार में बीआरएम कॉलेज रोड, माधोपुर मुंगेर में समर्पण अंबिका आईवीएफ सेंटर के साथ अपने अत्याधुनिक आईवीएफ केन्द्र की शुरूआत की है। सेंटर का उद्घाटन अतिथि जिला मजिस्ट्रेट मुंगेर अवनीश कुमार सिंह, चीफ सर्जन विनोद कुमार सिंहा, मुंगेर मेयर कुमकुम देवी ने किया, इस अवसर पर सेंटर हेड डॉ. कविता बरनवाल, सदर हॉस्पिटल मुंगेर उप अधीक्षक डॉ. रमन कुमार, इन्दिरा आईवीएफ बिहार व पटना हेड डॉ. दयानिधि कुमार, इन्दिरा आईवीएफ भागलपुर हेड डॉ. निधि अग्रवाल भी उपस्थित रहे। इस संयुक्त सेवा का उद्देश्य भारत में लगभग 33-34 मिलियन दम्पतियों के सामने आने वाली निःसंतानता संबंधी चुनौतियों को दूर करने के प्रयास करते हुए अत्याधुनिक निःसंतानता उपचार और सेवाओं की उपलब्धता का विस्तार करना है। 2011 में स्थापित इन्दिरा आईवीएफ का उद्देश्य साझा प्रयासों से भारत से निःसंतानता को समाप्त करना है। इसी कड़ी में मुंगेर में समर्पण अंबिका आईवीएफ सेंटर के साथ निःसंतानता उपचार की नवीनतम सेवाएं रियायती दरों में निःसंतान दम्पतियों के लिए उपलब्ध की गयी हैं। अपने संबोधन में जिला मजिस्ट्रेट, मुंगेर अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है की इंदिरा आईवीएफ जैसे बड़े हॉस्पिटल ने समर्पण हॉस्पिटल के साथ मिलकर मुंगेर में एक अच्छी शुरुआत की है।इसका फायदा मुंगेर ही नहीं बल्कि आस पास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भी मिलेगा। इन्दिरा आईवीएफ समर्पण आईवीएफ सेंटर हेड डॉ. कविता बरनवाल ने कहा कि “ मुंगेर और आसपास के क्षेत्रों के दम्पतियों के लिए निःसंतानता का अत्याधुनिक उपचार शुरू करने के लिए इन्दिरा आईवीएफ के साथ जुड़कर हमें खुशी हो रही है। निःसंतानता के उपचार में इन्दिरा आईवीएफ एक विश्वसनीय ग्रुप है। ग्रुप की ओर से यहां पर अत्याधुनिक तकनीक और स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल का उपयोग करके दम्पतियों को जटिल समस्याओं के बावजूद माता-पिता बनने में सहायता प्रदान की जाएगी। इन्दिरा आईवीएफ बिहार व पटना सेंटर हेड डॉ. दयानिधि कुमार ने कहा कि ’यहां समर्पण अंबिका आईवीएफ के साथ इन्दिरा आईवीएफ सेंटर शुरू होना निःसंतान दम्पतियों के लिए खुशखबरी हैं, यह केन्द्र निःसंतानता के उपचार में बड़ा कदम साबित होगा । हमारी विशेषज्ञता, बुनियादी सेवाओं और संसाधनों से हम चिकित्सा और सेवाओं की एक विस्तृत शृंखला के माध्यम से उपचार प्रदान करने में सक्षम हुए हैं। अब हम प्रत्येक रोगी को अधिक व्यक्तिगत देखभाल प्रदान करना सुनिश्चित कर पाएंगे। इन्दिरा आईवीएफ और समर्पण अंबिका आईवीएफ मिलकर निःसंतानता उपचार के प्रति सोच और जागरूकता के क्षेत्र में क्रान्ति लाने का प्रयास करेंगे ताकि लोग समय पर उपचार के लिए आगे आ सके। मुझे विश्वास है यह आपसी जुड़ाव निःसंतान दम्पतियों के जीवन में नया खुशियां लाएगा।
Related posts
-
केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार,पटना द्वारा सोनपुर मेला में एक महीने तक चलने वाले “फोटो प्रदर्शनी सह जागरुकता अभियान” का हुआ शुभारंभ
विधायक अवधेश सिंह और सीबीसी के उप निदेशक संजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन।... -
बिहार महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी पर भारतीय हॉकी टीम का कब्जा
राजगीर, 20 नवंबर 2024: भारतीय महिला हॉकी टीम ने आज राजगीर हॉकी स्टेडियम में चीन को... -
मुख्यमंत्री ने 1 लाख 14 हजार 138 विशिष्ट शिक्षकों को प्रदान किया नियुक्ति पत्र
• मुख्यमंत्री ने की घोषणा- जो नियोजित शिक्षक जिस जगह पर काम कर रहे हैं, सरकारी...