मधुबनी ज़िला भाजपा कार्यालय में कार्यकर्त्ताओं के बीच बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता नीतीश मिश्र पहुँचे। पूर्व विधायक रामदेव महतो एवं भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर झा ने पाग और चादर से उनका स्वागत किया।
मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का विशेष लगाव बिहार से रहा है। जिस प्रकार बिहार की जनता ने केन्द्र सरकार बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया था उसी प्रकार प्रधानमंत्री ने भी बिहार की जनता का ख्याल सदैव रखा। आज प्रधानमंत्री ने रेलगाड़ी के माध्यम से मिथिलांचल के दो हिस्सों को जोड़ने सहित कई सौगात बिहार को दिया है। किसान सम्मान योजना, उज्ज्वला योजना सहित कई योजना जिनके बारे में लोग सोच भी नहीं सकते थे, उन योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। देश हर क्षेत्र में विकास पथ पर आगे बढ़ रहा है।
प्रेस वार्त्ता में पूर्व विधायक रामदेव महतो, शंकर झा, मनोज कुमार मुन्ना सहित कई भाजपा नेता एवं कार्यकर्त्ता सुरक्षित दूरी बनाकर उपस्थित थे।
मधुबनी संवाददाता – संतोष कुमार