मिस्टर मिस बिहार फैशन मेनिया 2021 का अंतिम ऑडिशन संपन्न

पटना:-इवेंट कंपनी आर ग्लोबल ट्रेंड की ओर से बिहारके कई जिलों में आयोजित मिस्टर और मिस बिहार फैशन मेनिया 2021 का अंतिम ऑडिशन आज संपन्न हो गया। मिस्टर मिस बिहार फैशन मेनिया 2021का पहला ऑडीशन पटना में 17 जनवरी, दूसरा ऑडिशन नालंदा में 21 फरवरी ,तीसरा ऑडिशन सहरसा में 27 फरवरी और चौथा ऑडिशन सीतामढ़ी में 28 फरवरी को हुआ था।

पांचवा और अंतिम ऑडिशन राजधानी पटना में होटल मगध, स्टेशन रोड, भट्टाचार्य रोड में संपन्न हो गया।शो का आयोजन आर ग्लोबल ट्रेंड के डायरेक्टर राज उद्दीन और अभिषेक कुमार आयोजक के रूप में कर रहे हैं।

इस अवसर पर बतौर जज पटना के जाने-माने मॉडल मिस्टर इंडिया ग्लोब 2015 जॉनी सिंह और मिस्टर पटना 2018 राज़ उद्दीन उपस्थित थे। ऑडिशन में करीब करीब 45 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। ऑडिशन में स्पेशल गेस्ट के तौर पर विद्रोही सरकार, रुद्रा भूमिहार सौरव, एंकर ज़ीशान आलम राज़, अमित कुमार एमडी मगध होटल, सुजीत मोमेंट मेडिया समेत कई गणमान्य अतिथि भी मौजूद थे। कोरोना महामारी को देखते हुए प्रतिभागियों को मास्क और सैनिटाइजर की सुविधा दी गई।

राज़उद्दिन ने बताया कि अगले बार बड़े स्तर पर वर्ष 2022 में बिहार के हर ज़िले में ऑडिशन लिया जायेगा। बिहार के उभरते मॉडलों को प्रोत्साहित करने और उन्हें वैश्विक मंच देने के उद्देश्य से मिस्टर मिस  बिहार फैशन मेनिया का आयोजन किया गया है। शो के फिनाले में हर वर्ग में 20 मॉडलों को चयनित किया जाएगा और उन्हें सम्मानित किया जाएगा। चयनित प्रतिभागियों की ग्रुमिंग जल्द शुरू की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *