नयी दिल्ली 02 जून 2022: वाहन विनिर्माता एमजी मोटर इंडिया और लुब्रिकेंट ब्रांड कैस्ट्रॉल इंडिया ने इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के समाधान के लिए जियो-बीपी के साथ हाथ मिलाया है। एमजी मोटर ने बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी।
इस भागीदारी के तहत जियो-बीपी, एमजी मोटर और कैस्ट्रॉल चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग ढांचा स्थापित करने के लिए संभावनाओं की तलाश करेंगे। साथ ही कैस्ट्रॉल के मौजूदा वाहन सेवा नेटवर्क को बढ़ावा भी दिया जाएगा।
वाहन विनिर्माता ने कहा यह साझेदारी जियो-बीपी और एमजी मोटर के ईवी ग्राहकों को बड़ा और विश्वसनीय चार्जिंग ढांचा प्रदान करने और देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेजी लाने की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।
जियो-बीपी दरअसल रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और बीपी का एक संयुक्त उद्यम है। यह ऐसा पारिस्थितिकी तंत्र तैयार कर रहा है जिससे ईवी क्षेत्र से जुड़ी सभी कंपनियों को लाभ मिले।
जियो-बीपी पल्स मोबाइल ऐप के जरिये ग्राहक आसानी से आसपास के चार्जिंग स्टेशन ढूंढ सकते हैं और अपने ईवी को बिना किसी बाधा के चार्ज कर सकते हैं।