मेमू ट्रेन को पूर्ववत परिचालित करें

पटना। बिहार दैनिक यात्री संघ के महासचिव सह क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति यानी जेडआरयूसीसी के सदस्य शोएब कुरैशी ने पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा, दानापुर मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार एवं वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चंद्र से मांग की है कि 13209 अप पटना पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक चलने वाली मेमू ट्रेन को पूर्व की भांति 7.40 में प्रस्थान निर्धारित किया जाय।

इसके समय परिवर्तन से सभी वर्ग के यात्रियों को काफ ी परेशानी हो रही है। वहीं 03284 अप पटना बरौनी मेमू ट्रेन को पटना जंक्शन से 8.40 में प्रस्थान करने की मांग की है। यात्री संघ ने 13225 अप जयनगर.दानापुर इंटरसिटी को दानापुर में 18.40 आगमन करने की मांग की है क्योंकि इस ट्रेन का विलम्ब से आगमन कराने के कारण 03261 फ तुहा बक्सर मेमू ट्रेन छूट जाती है जिससे यात्रियों को आए दिन परेशानी होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *