52वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के लिए मीडिया रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। गोवा में 20 नवंबर से 28 नवंबर तक आयोजित होने वाले फिल्म महोत्सव हाइब्रिड स्वरूप में किया जायेगा। हाइब्रिड का मतलब है कि लोग इस कार्यक्रम को स्वयं उपस्थित रहकर और ऑनलाइन दोनों तरह से देख सकेंगे।
क्लासिक फिल्मों का कोलाज होगा पेश
आईएफएफआई में दुनिया भर के समकालीन और क्लासिक फिल्मों में से बेहतरीन फिल्मों का कोलाज पेश किया जायेगा। महोत्सव दुनिया के जाने-माने फिल्मकारों, अभिनेताओं, तकनीशियनों, आलोचकों और फिल्मों के शौकीन लोगों का स्वागत करेगा। ये सभी फिल्मों के प्रदर्शन, प्रस्तुतिकरण, दिग्गजों के व्याख्यानों, पैनल चर्चाओं, सह-निर्माण, संगोष्ठी आदि के जरिये फिल्म निर्माण की कला का समारोह मनायेंगे।
मीडिया प्रतिनिधि यहां कर सकते हैं पंजीयन
52वें आईएफएफआई में जो मीडिया प्रतिनिधि व्यक्तिगत तौर पर शामिल होना चाहते हैं, वे अब https://my.iffigoa.org/extranet/media/ पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। लिंक में पत्र सूचना कार्यालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार मीडिया प्रत्ययन दिया जायेगा। पंजीकरण 14 नवंबर, 2021 को आधी रात में बंद हो जायेगा।
इन शर्तों पर मिलेगी अनुमति
आवेदक की आयु एक जनवरी, 2021 को 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और उसे आईएफएफआई जैसे प्रमुख अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों की कवरेज करने का कम से कम तीन वर्षों का प्रोफेशनल अनुभव होना चाहिए। जनहित में यह सिफारिश की जाती है कि आवेदक को कोरोना का टीका लगा होना चाहिये, जिन आवेदकों को टीके की पहली या दोनों खुराकें लग चुकी हैं, वे प्रतिनिधि पंजीकरण पोर्टल पर अपना टीकाकरण प्रमाणपत्र अपलोड करें।