एलन पटना के आरंभ सेशन में मिला मार्गदर्शन,ओलम्पियाड में सफल स्टूडेंट्स को दिए मेडल

पटना : एलन पटना को एक वर्ष पूरा होने के साथ ही बेहतर परिणाम सामने आने लगे हैं। साथ ही बिहार के अभिभावकों व विद्यार्थियों का विश्वास बढ़ने लगा है। कक्षा 6 से 10 तक के स्टूडेंट्स के साथ एलन पटना के आगामी वर्ष की तैयारी को लेकर एलन आरंभ सेशन ऊर्जा ऑडिटोरियम शास्त्री नगर पटना में आयोजित किया गया। सेशन में करीब एक हजार स्टूडेंट्स व पेरेंट्स शामिल हुए। इस अवसर पर एनएमटीसी के 51, विद्यार्थी विज्ञान मंथन के 30, आईओक्यूएम के 10, आरएमओ के 2, जेएसओ के 1 तथा आईएमडी के 2 स्टूडेंट्स को सिल्वर मेडल प्रदान किए गए। एलन सेंटर हेड चेतन शर्मा ने बताया कि एलन पटना में एक कमिटमेंट के साथ आया और कोटा के स्तर की सेवाएं देना यहां शुरू किया। इसी का परिणाम है कि एक वर्ष की लघु अवधि में अभिभावकों और विद्यार्थियों में विश्वास बढ़ा। हम आगे भी इसी तरह बेहतर सेवाएं देते रहेंगे। एलन पीएनसीएफ जोनल हेड विशाल केजरीवाल ने कक्षा 6 से 9 तक में एलन का स्टडी पैटर्न और कक्षा 10 की बोर्ड की तैयारी के बारे में बताया। इसके बाद कक्षा 11 व 12 में अपने लक्ष्य को लेकर किस तरह एलन आपको सपोर्ट करेगा। स्टूडेंट्स की प्रतिभा को निखारने के लिए एलन के क्या प्रयासों को स्पष्ट किया। उन्होंने हाल ही में जारी हुए ओलम्पियाड में एलन स्टूडेंट्स की परफॉर्मेंस के बारे में बताया। साथ ही विभिन्न ओलंपियाड में चयनित स्टूडेंट्स को मंच पर बुलाया। सेंटर हेड चेतन शर्मा, पीएनसीएफ हेड विशाल केजरीवाल और एडमिन हेड देवेन्द्र अवस्थी ने सफल विद्यार्थियों को सिल्वर मेडल पहनाकर बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *