श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ द्वारा कोरोना काल मे जागरूकता के तहत मास्क वितरण

छत्तीगढ़, श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के सदस्य एडवोकेट सुखदेव भोगल जी के द्वारा दुर्ग में फल बेचने वालों और ऑटोचालकों के बीच कोरोना से बचने के लिए मास्क की उपयोगिता बताकर मास्क वितरण किया गया।

श्रुति फाउंडेशन संस्था की संस्थापिका/अध्यक्ष और ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की राष्ट्रीय सचिव नीतू श्रीवास्तव ने बताया कि जहां-जहा हमारे संस्था के सदस्य पहुंच पा रहे, वहां हम मास्क की उपयोगिता बताकर लोगो को जागरूक कर मास्क वितरण कर रहे।

कोरोना की तीसरी लहर से बचने की तैयारी सभी को करनी है।इसलिए आप सभी से मेरा मेरा निवेदन है कि आप के आस-पास जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर है।उनको जागरूक कर सहयोग और साथ जरूर दे।

दुर्ग से संचालित श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के दौरान गुजरे लोगों के अधूरे परिवार को पूरा करने पुर्न परिवार की पहल करने जा रही है। फाउंडेशन के संस्थापिका एवं अध्यक्ष नीतू श्रीवास्तव का कहना है कि हमारी संस्था लोगों से जानकारी लेकर यथोचित रूप से लोगों के पुर्न परिवार में सहयोग करेगी।फाउंडेशन का उद्देश्य है कि इस कठिन समय में जो अपनों को खो चुके हैं ,अचानक इस विपदा में जीवन साथी के बिछुड़ने से जिनके जीवन में अकेलापन हो गया है उसके जीवन को फिर से स्वभाविक धारा में लाया जा सके।

फाउंडेशन की संस्थापिका/अध्यक्ष नीतू श्रीवास्तव ने प्रदेश के लोगों से आग्रह रूप में अपील करते हुए कहा है कि यदि आपके आस-पास कोई ऐसा परिवार हो तो उनकी जानकारी हम तक पहुंचाएं या फिर ऐसे लोगों को फाउंडेशन के बारे में भी बताया जा सकता है। संक्रमण के चलते कई महिलाएं अकेली हो गई है और कई पतियों ने अपनी पत्नी खो दी है और अब उनके जीवन में जीवन साथी का अभाव हो गया है ऐसे में यदि फाउंडेशन उनके लिए कुछ कर सका तो यह फाउंडेशन के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *