जयनगर के मनीष कुमार ने लगातार 60 किलोमीटर की दौड़ लगाई

जयनगर(मधुबनी); जयनगर प्रखण्ड के गोबराही गांव निवासी मनीष कुमार ने आज शुक्रवार प्रातः काल में लगातार 60 किलोमीटर की दौड़ लगाई। उन्होंने अपने निवास स्थान गोबराही से यह दौड़ शुरू किया और दरभंगा में दिल्ली मोड़ तक लगभग 60 किलोमीटर की दूरी को दौड़ते हुए नाप दिया। इस तरह इन्होंने एक नया माइलस्टोन स्थापित किया है। इससे पहले वे लगातार 25 किलोमीटर की दौड़ लगा चुके हैं जो उनका रिकॉर्ड था और आज उन्होंने अपने पुराने रिकॉर्ड को बड़े अंतर से तोड़ दिया और एक नया लक्ष्य पूरा किया है।

वे भारतीय सेना, अर्द्धसैनिक बलों और राज्य सरकारों की पुलिस की तैयारी कर रहे प्रतियोगी छात्रों को ट्रेनिंग भी देते हैं और गुरु मिल्खा फिजिकल एकेडमी के बैनर तले युवाओं को सेना, अर्द्धसैनिक बलों, राज्य पुलिस में जाने के लिए फिजिकल ट्रेनिंग देकर उनके सपनों को पूरा कर रहे हैं। गुरु मिल्खा फिजिकल एकेडमी जयनगर के नाम से उनका यूट्यूब चैनल भी है जिसपर वे ट्रेनिंग से फिजिकल ट्रेनिंग से संबंधित टिप्स देते हैं और वीडियो अपलोड करते हैं। वे डी. बी. कॉलेज जयनगर से स्नात्तक की शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं।

मनीष कुमार फरवरी 2018 में लगभग चार दशकों बाद एलएमएमयू दरभंगा में हुए छात्रसंघ चुनाव में अपने कॉलेज से अध्यक्ष पद पर निर्दलीय चुनाव लड़ा था जिसे बाद में मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन का समर्थन भी प्राप्त हुआ था और वे अपने बदौलत उल्लेखनीय मत प्राप्त कर अन्य उम्मीदवारों का गणित बिगाड़ दिया था और स्वयं कुछ वोटों से जीत से दूर रह गए थे। वे प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहे हैं और युवाओं को फिजिकल ट्रेनिंग देकर स्वस्थ जीवन और सरकारी नौकरी में सहायक बन रहे हैं। उन्होंने पाटलिपुत्र क्लासेज जयनगर से प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी किया है।

60 किलोमीटर की दौड़ लगाने के बाद उन्होंने अपनी इस उपलब्धि को सोशल मीडिया पर भी साझा किया है और लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं तथा उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं व्यक्त कर रहे हैं। मनीष कुमार ने बताया कि महान धावक स्व. मिल्खा सिंह और पी. टी. ऊषा/उषा उनके आदर्श एथलीट/स्प्रिंटर हैं।

सुभाष सिंह यादव की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *