कर्मचारी भविष्य निधि संगठन हिन्दी पखवाड़ा 2024 मुख्य समारोह का आयोजन 30 सितंबर को

पटना, 26 सितंबर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन हिन्दी पखवाड़ा 2024 के तहत मुख्य समारोह का आयोजन 30 सितंबर को आर. ब्लॉक, रोड नं-6 स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में किया जायेगा।
यदुवंश नारायण, सहायक निदेशक (राजभाषा) और एम. एस. आर्य क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-1 क्षेत्रीय कार्यालय, पटना ने बताया कि हिन्दी पखवाड़ा 2024 का आयोजन 14 से 29 सितम्बर’ 2024 तक किया गया है। मुख्य समारोह 30 सितंबर को अपराहन 2:30 बजे आयोजित किया जायेगा।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि प्रख्यात हिन्दी वक्ता एवं कवि श्री कमल नयन श्रीवास्तव उपस्थित होंगे। इस अवसर पर काव्य सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा और पुरस्कार वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आमंत्रित कवि में डा.आरती कुमारी (मुजफ्फरपुर), कमल नयन श्रीवास्तव, डा. रूबी भूषण, कुंदन आनंद (समस्तीपुर), डा. गौरव प्रसाद मस्ताना (पश्चिम चंपारण), चोंच गयावी (गया) और ओमकार शर्मा कश्यप (नवादा) शामिल हैं।

Related posts

Leave a Comment