पटना। बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के विचारोंनुरूप उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ एवं विधि मंत्री डॉ0 मो0 शमीम अहमद ने सुनवाई करते हुए प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में संबंधित विभाग एवं विभिन्न जिला के पदाधिकारियों को कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि बिहार में गांव और आम लोगों के विकास के प्रति राज्य सरकार सजग है। इस दिशा में निरंतर उद्योग विभाग के माध्यम से पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना से आम लोगों को ऋण की सुविधा कुटीर उद्योग के लिए दिये जा रहे हैं। साथ हीं साथ अकलियती वर्ग को तालीम के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए तालिमी मरकज को मजबूत करने के लिए लगातार कार्य किये जा रहे हैं।
इस अवसर पर विधि मंत्री डॉ0 शमीम अहमद ने कहा कि त्वरित न्यायिक प्रक्रिया के लिए लगातार सरकार इस दिशा में कार्य कर रही है और समाज के सभी वर्गों को न्याय देने के प्रति महागठबंधन सरकार के संकल्प को आगे बढ़ाया जा रहा है। इन्होंने आगे कहा कि बार काउंसिल के लिए हर जिला में भवन का निर्माण कराया जायेगा जो सभी सुविधाओं से लैस होगा जिसमें वकीलों के साथ साथ आम लोगों के बैठने की भी सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।
श्वेता