पटना। डीएम डा चन्द्रशेखर सिंह एवं एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा है कि पटना हाफ मैराथन का सफ ल आयोजन किया जाएगा। उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, सुगम यातायात तथा त्रुटिहीन विधि व्यवस्था संधारण जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इसके लिए दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सम्पूर्ण मैराथन रूट को प्रशासनिक दृष्टीकोण से तीन जोन में विभाजित किया गया है। उन्होंने कहा कि पटना हाफ मैराथन का आयोजन हम सबके लिए गौरवशाली क्षण है। प्रतिभागियों के लिए सर्वाधिक अनुकूल एवं रमणीक ट्रैक उपलब्ध है। नशामुक्ति के वृहत स्तर पर प्रचार प्रसार हेतु मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग द्वारा पटना हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 9000 प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है।
डीएम डॉ सिंह व एसएसपी श्री ढिल्लो ने कहा कि सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी पदाधिकारियों को सजग, सतर्क एवं सक्रिय रहना पड़ेगा। साथ ही आपस में सार्थक समन्वय भी कायम रखना होगा। पटना हाफ मैराथन में तीन विभिन्न श्रेणियों में प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। अद्र्ध मैराथन मद्यनिषेध जागरूकता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पूर्वाह्न 5.30 बजे हरी झंडी दिखाकर गाँधी मैदान के गेट नं 1 से रवाना किया जायेगा।
डीएम डॉ सिंह ने पदाधिकारियों को निदेश दिया कि सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुँच जाएंगे तथा तब तक अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर मुस्तैद रहेंगे जबतक कार्यक्रम पूरी तरह से समाप्त न हो जाए। सम्पूर्ण मैराथन रूट को तीन जोन में विभाजित करते हुए तीन गश्ती दल को तैनात किया गया है। डीएम डॉ सिंह व एसएसपी श्री ढिल्लो ने कहा कि विधि व्यवस्था संधारण के लिए सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र मुस्तैद है।
डीएम डॉ सिंह व एसएसपी श्री ढिल्लो ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारीए पटना सदर एवं पुलिस उपाधीक्षक, नगर विधि-व्यवस्था एवं सचिवालय पटना उक्त अवसर पर सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे एवं पूरे कार्यक्रम के दौरान भ्रमणशील रहकर सतत निगरानी रखेंगे। डीएम डॉ सिंह व एसएसपी श्री ढिल्लो ने कहा कि पटना हाफ मैराथन के द्वारा नशामुक्ति एवं स्वास्थ्य तथा फि टनेस को प्रोत्साहित करने में बल मिलेगा।