ट्रक एवं मोटरसाकिल के आमने सामने टक्कर में दो भाई की हुई मौत, माँ की भी हालत गम्भीर

मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड के पतौना ओपी थाना क्षेत्र के जगवन चौक के समीप टाटा 407 ट्रक एवं मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों के आमने सामने टक्कर में दोनों सगे भाई की मौत मां की हालत गंभीर डीएमसीएच रेफर।

बताया गया कि बैसैठ के तरफ से आ रहे टाटा 407 एवं कमतौल की तरफ से जा रहे मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग की टक्कर हो जाने पर एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। दूसरे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विस्फी में लाया गया, जहां एम्बुलेंस की लापरवाही से दूसरे भाई का भी मौत हो गई।

वहीं मां की हालत गंभीर बताते हुए डॉक्टरों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के पाली महिला टोल कि राज कुमार दास उम्र 15 वर्ष एवं शिवा दास पिता रामप्रसाद दास एवं महिला मीरा देवी के रूप में पहचान की गई हैं। जानकारी के मुताबिक यह दोनों सगे भाई एवं माँ के साथ आ रहें थें। घटनास्थल पर पतौना ओपी पुलिस एवं विस्फी थाना के दल वालों ने घटनास्थल पर पहुंच टाटा 407 को जप्त कर लिया है। वहीं मृतको पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *