मधुबनी- नगर आयुक्त की खाली जगह को डीएम ने तत्काल डीसीएलआर को किया प्राधिकृत व प्रतिनियुक्त, खाली था महीने भर से पद

मधुबनी नगर विकास एवं आवास विभाग ने नगर परिषद, मधुबनी को उत्क्रमित कर नगर निगम तो बना दिया, लेकिन अब तक नगर आयुक्त का पदस्थापन नहीं किया है। जिस कारण वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने मधुबनी नगर निगम के नगर आयुक्त पद के कार्यों का ससमय निष्पादन के लिए बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राकेश कुमार को प्राधिकृत व प्रतिनियुक्त किया है।

राकेश कुमार फिलहाल सदर डीसीएलआर के पद पर पदस्थापित हैं। राकेश कुमार अपने मूल पदस्थापन वाले पद का कामकाज करने के साथ-साथ अब मधुबनी नगर निगम के नगर आयुक्त पद के कार्यों का भी निष्पादन करेंगे। जिला पदाधिकारी ने सदर डीसीएलआर राकेश कुमार को आदेश दिया है कि वे अविलंब मधुबनी नगर निगम के नगर आयुक्त पद का प्रभार ग्रहण कर कार्यों का संपादन शुरू करें।

इस संबंध में डीएम ने मंगलवार को आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से आदेश को लागू कर दिया है।
जिला पदाधिकारी ने बढ़ते कोरोना संक्रमण, नगर निगम क्षेत्र में साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन एवं आगामी बारिश की स्थिति में मधुबनी शहरी क्षेत्र में संभावित जलजमाव की समस्या के मद्देनजर मधुबनी नगर निगम के नगर आयुक्त के पद पर विभाग द्वारा किसी पदाधिकारी के पदस्थापन किए जाने तक सदर डीसीएलआर राकेश कुमार को अपने कार्यों के अतिरिक्त मधुबनी नगर निगम के नगर आयुक्त का कार्य ससमय निष्पादित करने के लिए प्राधिकृत किया है।

गौरतलब है कि नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा अब तक मधुबनी नगर निगम के नगर आयुक्त के पद पर किसी पदाधिकारी को पदस्थापित नहीं किया गया है। हालांकि, विभाग ने पर्यवेक्षकीय संवर्ग के पदाधिकारी अरुण कुमार, उप नगर आयुक्त, नगर निगम, बेगूसराय को कोविड-19 संक्रमण की अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए शहर की साफ-सफाई, सेनिटाइजेशन आदि संबंधी महत्वपूर्ण कार्यों के ससमय निष्पादन के उद्देश्य से मधुबनी नगर निगम के उप नगर आयुक्त के पद पर दो माह के लिए प्रतिनियुक्त किया है। और वे बीते आठ मई को प्रभार भी ग्रहण कर चुके हैं। लेकिन, विभाग द्वारा उन्हें वित्तीय शक्ति प्रदान नहीं किए जाने के कारण कार्यों के निष्पादन में कठिनाई हो रही थी।

Related posts

Leave a Comment