मधेपुरा मुरलीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित शहर के मुख्य चौक, चौराहा पर संसद कोष से तकरीबन तीन-चार वर्ष पूर्व लाखों रुपये की लागत से लगाये गये हाई मास्ट लैम्प महज शोभा की चीज रह गयी है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार विभिन्न स्थानों पर रेलवे स्टेशन, अस्पताल, दुर्गा चौक, मिडिल चौक, झील चौक, गोशाला चौक, मस्जिद चौक, गोल बाजार में लगाये गये हाई मास्ट लैप शहर मे रौशन करने की बजाय महज शोभा बढ़ाने का काम कर रहा है।
स्थानीय लोग बताते हैं कि ये लाइट अब काम नहीं करता नतीजन रात के अंधरे मे आए दिन दुकानों में चोरी की घटना होती रहती है। बाजार वासी चोर बदमाशों के आतंक के साये में रात गुजारा करने को मजबूर है
स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्य चौराहा पर लगा हाई मास्ट लैंप लगने के कुछ महीने तक हीं बाजारवासियों को पर्याप्त रोशनी मिल पपायी थी। इसके लगने से बाजार कि दुकानों में चोरी की कमी आ गई थी, परन्तु कुछ सालों से यह खराब पड़ा है।
स्थानीय लोगो का कहना है कि विभाग से शिकायत करने पर उनका कहना है कि “इसे की ठीक करने की जिम्मेदारी विभाग की नहीं है, जिस योजना से चालू किया गया है, वही व्यवस्था करेगें।
रिपोर्ट- मो० अफरोज अहमद
मधेपुरा