खोदावंदपुर क्षेत्र में मां दुर्गे की प्रतिमा का किया गया विसर्जन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को दशहरा का त्योहार सादगी व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. भक्तों ने गाजे-बाजे के साथ गांव के टोले मुहल्ले में मां दुर्गे की प्रतिमा का भ्रमण कर बूढ़ीगंडक नदी के घाटों व तालाबों में पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया.

वैश्विक महामारी कोरोना के कारण इस वर्ष प्रखंड क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी, बाड़ा, नारायणपुर, सागी, चलकी, मसुराज, मेेेघौल, तेतराही एवं पथराहा के दुर्गा मंदिरों में कहीं भी मेला या हाट बाजार का आयोजन नहीं किया गया. नाच रंग करने की प्रशासनिक मना ही था. सभी जगहों पर सादगी व शांतिपूर्वक दुर्गापूजा का आयोजन किया गया.

इस दौरान प्रशासनिक पदाधिकारियों को भी शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए क्षेत्र में लगातार गश्त करते देखें.

Related posts

Leave a Comment