लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने आज अपने प्रत्याशीयों की सूची जारी की।
उन्होने कहा कि बिहार के आने वाले भविष्य लिए सभी प्रत्याशियों का जीतना ज़रूरी है। श्री पासवान ने कहा कि जे॰डी॰यू॰ को वोट देने का मतलब बिहार को बर्बाद करना।
उन्होंने कहा कि पापा की सेहत ज़्यादा ख़राब होने के कारण आप सब के बीच अभी नहीं आ पा रहा हूँ। पापा की सेहत ठीक होते ही आप सब के साथ बीच रहूँगा।
देखिए लोजपा प्रत्याशियों की पूरी सुचि-