छपरा जिले के मशरख प्रखंड के अपना गांव निवासी वरिष्ठ फिल्म पत्रकार बिग गंगा के एंकर अनूप नारायण सिंह को वंदे मातरम फाउंडेशन ने फिल्म पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए लाल बहादुर शास्त्री सम्मान 2019 से सम्मानित किया.
उन्हें यह सम्मान आज राजधानी पटना के साहित्य सम्मेलन सभागार में आयोजित एक भव्य समारोह में पटना दूरदर्शन केंद्र के निदेशक राजकुमार नाहर और बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष अनिल सुलभ ने संयुक्त रूप से प्रदान किया इस अवसर पर बिहार के उद्योग मंत्री श्याम रजक विधान पार्षद रणवीर नंदन आयोजन समिति के अध्यक्ष राजन कुमार सिन्हा भाजपा नेत्री राजकुमार सिंह श्वेता श्रीवास्तव समेत कई गणमान्य उपस्थित थें.
अनूप नारायण सिंह सम्मान मिलने पर ग्लोबल राज प्रोडक्शन के प्रमुख विजय राज सिंह शैलेश कुमार सिंह पटना ग्रीन हाउसिंग के भूषण कुमार सिंह बबलू शुक्रिया वशिष्ठ के नीरज कुमार मुकेश कुमार छत्रिय सेवादल के नीतीस कछवाह ज्योतिषाचार्य रूपेश पाठक गुरु डॉक्टर सेमरा महान मुन्ना जी लेकिन कुमार सिन्हा भीम कुमार सिंह पुष्पराज धनंजय कुमार सिन्हा समेत कई लोगों ने बधाई दी है.
विदित है कि वर्ष 1999 मैं पटना से प्रकाशित दैनिक आज से अपनी पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले अनूप दैनिक जागरण समकालीन तापमान ईटीवी बिहार पटना दूरदर्शन शुक्रवार में अपनी सेवा दे चुके हैं राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस व हिंदी मासिक पत्रिका बिहारी खबर चर्चित बिहार समय मंथन समेत देश के कई सारे संस्थानों के लिए स्वतंत्र लेखन करते हैं श्री सिंह ने बिग गंगा चैनल के साथ भोजपुरी फिल्म पत्रकारिता में खुद को बेहतर एंकर के रूप में स्थापित किया है.

