लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने राबड़ी देवी के आवास पहुंचकर तेजस्वी यादव से की मुलाकात

पटना :- विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां इन दिनों जोरो से चल रही है, सभी पार्टियों के अपने-अपने दावे हैं। बिहार में  मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच माना जा रहा है, लेकिन जनता किसे अपना सरताज चुनेगी यह तो 10 नवम्बर को ही  साफ होगी।

इसी बिच लोक जनशक्ति पार्टी(लोजपा) के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रिंस राज ने राबड़ी देवी के आवास पहुंचकर तेजस्वी यादव से मुलाकात की है, जो कई सवाल खड़े कर रही है। इस मुलाकात के बाद कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं। लोजपा नेता मंगलवार की सुबह राबड़ी देवी आवास पहुंचे और तेजस्वी यादव से मुलाकात की। मुलाकात के बाद आवास से बाहर निकले प्रिंस राज ने हालांकि इसे राजनीतिक मुलाकात नहीं बल्कि पारिवारिक मुलाकात बताया।

प्रिंस राज ने पत्रकारों से कहा, मैं अपने बड़े पापा दिवंगत रामविलास पासवान के श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने को लेकर न्यौता देने राबड़ी आवास आया था। राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से मुलाकात हुई है। इसे राजनीति से जोड़ना सही नहीं है।

 

Related posts

Leave a Comment