बिहार पत्रिका / पारसनाथ
नए साल और क्रिसमस का समय हो और बच्चे से ले कर बड़े तक मस्ती न करे ऐसा हो ही नही सकता। इसी क्रम में पटना के नवल किशोर रोड स्थित के “लिवर प्रि स्कूल” के बच्चों ने स्कूल के 21वें वार्षिकोत्सव पर नए साल के स्वागत और क्रिसमस के पूर्व खूब धमाल किया। बच्चों और शिक्षकों ने मिलकर केक काटा और सांता क्लोज बनकर उसके साथ मस्ती की। स्कूल के बच्चों ने “धूम मचा लो” समेत फ़िल्मी गीतों पर अपने डांस से सभी का मन मोह लिया।
क्रिसमस और नए साल के स्वागत में जहाँ बच्चों ने अपने अपने अंदाज में डांस और मस्ती की वहीं स्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों ने भी इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। गौरतलब है कि स्कूल अपना 21वाँ वार्षिकोत्सव भी मन रहा है। स्कूल के निदेशक एम के गुप्ता ने बताया इस स्कूल में 800 से भी अधिक बच्चे पढ़ते है। इस स्कूल के बच्चे हर जगह अपना और विद्यालय का नाम को रौशन कर रहे है।
इस विद्यालय की स्थापना 1998 में हुई थी। निदेशक एम के गुप्ता ने बताया कि इस स्कूल के माध्यम से हमलोग गरीब बच्चों को निःशुल्क पढ़ाई से ले कर किताब की भी व्यवस्था करते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल की 21 वाँ वार्षिकोत्सव भी है। मुझे खुशी है कि आज हमारे स्कूल के बच्चे हर जगह परचम लहरा रहे हैं। आज के कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ यहां कि शिक्षिकाओं ने भी जम कर मस्ती किया। खुश्बू , पल्लवी, तनूजा, रूबी, जुही ,रंजना, निशी सहित बच्चे और मैडम एक साथ थिरकते नजर आए।