नन्हे मुन्हे बच्चों ने फिर से स्कूल चलें हम,पढाई ना छुटे का नारा दिया

पटना : टेन्डर हर्ट्स इंटरनेशनल स्कूल राजेंद्र नगर रोड-6 के नन्हे मुन्हे बच्चों ने फिर से स्कूल चलें हम,पढाई ना छुटे का नारा दिया। कोविड 19 की वजह से जिन बच्चो की पढाई छुट गयी, उन बच्चों के पुनर्वास हेतु बच्चों ने स्वलिखित विभिन्न प्रकार के स्लोगन जैसे – स्वस्थ रहेंगे खूब पढ़ेंगे, कोरोना को हराएंगे स्कूल पढने जायेंगे ; चेहरे पे मास्क लगाओ नियमित रूप से विद्यालय जाओ एवं शिक्षा के दिए जलाएंगे कोरोना के अंधकार को मिटायेंगे इत्यादि का नारा दिया। प्लैंक कार्ड के द्वारा समाज को एवं अपने साथियों को यह संदेश दिया की इस कोरोना से डरे नहीं इससे सावधानी बरते एवं स्कूल अवश्य आयें। दो गज की दूरी पढ़ाई है जरुरी।

स्कूल के निर्देशक राजीव भार्गव ने बताया की अब कुछ कर दिखाने की शिक्षकों की बारी है। अत: अभिभावकों पर किसी भी प्रकार का दबाव ना बनाते हुए एवं कोविड से बचने के सभी उपायों को अपनाते हुए बच्चों को पढने के लिए पुनर्वासित करना आवश्यक है।अन्यथा यह पूरे देश के भारी नुकसान की बात होगी अगर बच्चे कोविड की वजह से पढाई से दूर भागने लगेंगे । अभिभावकों को इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए की उनके बच्चें नियमित रूप से स्कूल जाएं। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं टेन्डर हर्ट्स इंटरनेशनल स्कूल पटना सिटी के निर्देशक रवि भार्गव ने बच्चों के इस कार्य की प्रसंशा की। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शिवानी भार्गव ने शिक्षा पर होने वाले खर्च में विशेष कटौती करते हुए फ्री एडमिशन का एलान किया एवं सुरक्षा के नज़रिए से स्कूल के द्वारा मास्क व सेनित्य्ज़ार उपलब्ध कराने की भी बात कही।

इस कार्यक्रम में निशा, यश राज, रौनक राज, कुणाल, दीप्ती, नुपुर, अनन्या, शताक्षी, रौशनी, परिना, सुरभि, रितिका एवं अन्य बच्चों ने शिक्षको के साथ बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया।

Related posts

Leave a Comment