लायंस क्लब ऑफ़ पटना आर्यन्स की हुई स्थापना

पटना : लायंस क्लब्स इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट-322इ की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायंस नम्रता सिंह के दवारा एक नए लायंस क्लब ऑफ़ पटना आर्यन्स की स्थापना हेतु एक प्रेस कॉनफेरेन्स का आयोजन किया गया। जिसमे लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट-322इ के पास्ट कैबिनेट सेक्रेटरी एमजेएफ लायंस गोपाल पांडेय, एवं एमजेएफ लायन रतन सर्कार ने नए क्लब में शामिल होने वाले सदस्यों को लायंस क्लब के द्वारा की जाने वाली सामाज सेवा एवं अन्य कार्यो के ऊपर प्रकाश डाला। प्रदेश के विभिन्न छेत्र से संबंधित जाने माने प्रसिद्ध वयक्ति जैसे राजीव भार्गव, अशोक मेहता, राजीव सोनी, सुनील कुमार पोद्दार, मिलन मिश्रा ने शामिल होकर नए लायंस क्लब ऑफ़ पटना आर्यन्स में शामिल होकर क्लब के द्वारा विभिन्न सामजिक कार्यों में प्रतिबद्द्ता जाहिर की। क्लब की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ नम्रता सिंह ने वर्त्तमान में कोविद 19 के कारण उत्पन्न विषम परिस्थिति का सामना सामाजिक दुरी बनाते हुए सतर्कता से जीवन जीने की प्रेरणा दीद्य साथ ही उन्होंने समाज में आगे बढकर समाजसेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *