20 साल बार्सिलोना क्‍लब के साथ गुजारने के बाद लियोनल मेसी ने क्‍लब छोड़ने का लिया फैसला

अपनी जिंदगी के करीब 20 साल बार्सिलोना क्‍लब के साथ गुजारने के बाद दुनिया के स्‍टार फुटबॉलर खिलाड़ी लियोनल मेसी ने क्‍लब का साथ छोड़ने का फैसला कर लिया है. फुटबॉल इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में से एक और स्पेन के क्लब बार्सिलोना के कप्तान लियोनेल मेस्सी क्लब छोड़ सकते हैं. मेस्सी ने इस बारे में क्लब के सामने अपनी इच्छा जाहिर की है. यूरोपियन मीडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक मेस्सी ने मंगलवार को अपनी ख्वाहिश के बारे में स्पेनिश क्लब को इत्तला कर दिया. क्वार्टर फाइनल में बायर्न म्यूनिख के खिलाफ 8-2 से शर्मनाक हार के बाद से ही ये चर्चा चल रही थी कि मेस्सी बार्सिलोना छोड़कर कोई दूसरे क्लब में खेलने के लिए जा सकते हैं.

वहीं स्‍पेनिश मीडिया के अनुसार मेसी ने क्‍लब छोड़ने के लिए बार्सिलोना को एक पत्र भेजा है. हालांकि क्‍लब का कहना है उनके पास अनुबंध समाप्‍त करने के लिए 10 जून तक का समय था और इसे लीगल सर्विस देख रही है. पिछले हफ्ते ही बार्सिलोना के नए कोच रोनाल्ड कॉमन से मेस्सी की बातचीत के बाद ऐसा माना जा रहा था कि अर्जेंटीना का ये दिग्गज खिलाड़ी फिलहाल बार्सिलोना में ही रहेगा, लेकिन ताजा रिपोर्ट्स ने बार्सिलोना और मेस्सी फैंस को निराश कर दिया है.

खबर है कि बार्सिलोना का साथ छोड़कर मेसी मैनचेस्‍टर सिटी, इंटर मिलान और पीएसजी में से किसी एक के साथ जुड़ सकते हैं. वहीं पीएसजी के मुख्‍य कोच थॉमस टुचेल का कहना है कि वह अर्जेंटीना के दिग्‍गज मेसी का स्‍वागत करेंगे. हालांकि, मेस्सी 2021 तक स्पेनिश क्लब के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हैं और उन्हें खरीद पाना किसी भी टीम के आसान काम नहीं है, क्योंकि उनकी ट्रांसफर फीस बेहद ऊंची होगी. एक अनुमान के मुताबिक, कोई भी क्लब टीम अगर अब मेस्सी को खरीदना चाहती है, तो उसे बतौर ट्रांसफर फीस बार्सिलोना को लगभग 700 मिलियन यूरो यानी 6160 करोड़ रुपये देने होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *