पटना। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने गुरुनानक देव की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि उनकी शिक्षा, सदभाव, प्रेम एवं भाईचारा के रिश्तों को मजबूत करने की थी।
आज हम सब को ये संकल्प लेना होगा कि हमसब भाईचारा के रिश्तों को मजबूत करेंगे और सर्वधर्म सदभाव एवं प्रेम के संदेश को जन जन पहुचायेंगे। यही गुरुनानक देव के प्रति सच्ची श्रद्घांजलि होगी।